
लड़कियों ने पहले वीडियों कॉल कर मांगी सहायता, फिर बंधकर बनाकर रुपये मांगे






बीकानेर। जिले के बज्जू थाना इलाके में एक दुकानदार के साथ लड़कियों ने वीडियों कॉल करके पहले सहायता मांगी बाद में उसको बंधकर बनाकर उसके परिवार जनों ने रुपये मांगे। जानकारी के अनुसार सुभाषा उर्फ शुभदयाल पुत्र प्रभुराम जाति बिश्नोई ने पुलिस में मामला दर्ज करवा किया मेरे पास एक वीडियों कॉल आई जिसमें लड़कियां दिखर रही थी उन्होंने कहा कि उनकी स्कूटी में पेट्रोल खत्म हो गया आप हमारी मदद करों इस पर सुभाष ने लोकेशन मांगी तो लड़कियों ने 955 आरडी की लोकेशन भेजी। जब परिवादी लड़कियों द्वारा बताई लोकेशन पर पहुंचा तो पहले से पूर्व तैयारी में खड़े थे एक जीप भी खड़ी थी उसमें कुछ लोग सवार थे उन्होंने सुभाष को बंधक बना लिया और 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी नहीं देने पर जान से मारने का कहा। जब परिवार को इस बात की जानकारी दी कि मेरा अपहरण कर लिया और आप 15 लाख रुपये लेकर आये और मुझे इनसे छुडवा लो। परिवार ने पुलिस को सूचना दी। इस पर बज्जू थानाधिकारी राकेश मीणा ने तुरंत अपनी टीम के साथ मौके के लिए रवाना हो गया जब पुलिस की टीम नोखड़ा पहुंख्ी तो अपहरणकर्ता उन्हें देखकर उसको जमीन पर पटक कर भाग ये। बाद में सुभाष ने पूनमचंद उर्फ पीसी निवासी लोहावट, सुनील पंवार निवासी जाम्भा, महेश कुमार जवर निवासी रणजीतपुरा, विकास उर्फ पिंटू निवासी सोडधड़ा व महिपाल निवासी लोहावट के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।


