
एटीएम चालू करने के नाम पर बुजुर्ग व्यक्ति के साथ की ठगी, पुलिस ने होल्ड करवाए पैसे






खुलासा न्यूज, बीकानेर। एटीएम चालू करने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। यह ठगी श्रीकोलायत के रहने वाले 67 वर्षीय राजेश कुमार सिंह के साथ हुई है। राजेश कुमार के अनुसार उसके पास आज सुबह एक फोन आया और कहा कि आपका एटीएम बंद है। जिसके बाद फोन करने वाले व्यक्ति ने राजेश कुमार से एटीएम सम्बंध में पूरी प्राप्त कर ली। राजेश कुमार के अनुसार कुछ ही देर में उसके खाते से पैसे कटने शुरू हो गए। जब पता चला कि उसके साथ फ्रॉड हो गया है, राजेश कुमार ने तुरंत साइबर क्राइम को इसकी सूचना देेते हुए शिकायत दर्ज करवायी। जिस पर साइबर क्रॉइम ने तुरंत एक्शन लेते हुए पीडि़त राजेश कुमार के साथ हुई ठगी के करीब 40 हजार रूपए होल्ड़ करवाए है। खुलासा न्यूज पाठकों से अपील करता है कि किसी भी तरह की जानकारी अनजाने व्यक्ति से शेयर न करें और न ही किसी प्रलोभन के चक्कर में किसी अनजाने लिंक पर क्लिक करें। फिर भी अगर आप ठगी का शिकार हो जाते है तो तुरंत ही इसकी सूचना साइबर क्राइम रिस्पॉन्स सैल टीम को देवें ताकि ठगी को रोका जा सके।


