
लूणकरणसर में कृष्णा चाय का बंपर ड्रॉ निकाला गया





खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर
बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा।
लुणकनसर कस्बे के ब्राह्मण धर्मशाला में पारीक ट्रेडर्स के ऑनर चंदनमल पारीक द्वारा कृष्णा चाय के विक्रेताओं का बंपर ड्रॉ निकाला गया। कार्यक्रम में अध्यक्षता प्रचुन संघ के अध्यक्ष नोरत मल अग्रवाल के नेतृत्व में मुख्य अतिथि पूर्वगृह राज्यमंत्री वीरेंद्र बेनीवाल के द्वारा ड्रॉ निकाला गया। ड्रॉ में प्रथम पुरस्कार मोटरसाइकिल तेजकरण दूगड़ हिंगराज सर द्वितीय पुरस्कार फ्रिज प्रेम सारण अमरपुरा तृतीय पुरस्कार एलईडी टीवी घनश्याम सारस्वत जामसर के नाम रहा बाकी कईयों को वाशिंग मशीन तीन जनों को मिली है सुनील कुमार जैन लूणकरणसर रावत राम बोहरा लूणकरणसर बलराम बखुसर।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



