जलहोज फटा, बिखरा पानी ही पानी

जलहोज फटा, बिखरा पानी ही पानी

बीकानेर। बीकानेर सम्भाग के बज्जू जलदाय विभाग में बना जलहोज अचानक फटने से हडकंप मच गया। बज्जू के जलदाय विभाग में तीन माह पहले बना जलहोज फटने से पानी के सैलाब आने का नजारा सामने आया। जानकारी के अनुसार देर रात अचानक जलहोज फटने के कारण चारो ओर पानी ही पानी हो गया। पानी पास बने कार्यालय व क्वार्टर में पहुंच गया। जलहोज में सप्लाई के लिए दो लाख लीटर पानी भरा था। गौरतलब है कि तीन माह पहले बने जलहोज के फटने से कार्यकारी एजेंसी की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है।

Join Whatsapp 26