
कल बीकानेर में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना, प्रशासन ने यातायात डायवर्जन किया






खुलासा न्यूज, बीकानेर। डॉ. करणी सिंह स्टेडियम के आयोजित 14वें राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव के दौरान 27 फरवरी 2023 को यातायात डायवर्जन किया जायेगा। राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव का उदघाटन बीकानेर में राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू एवं राज्यपाल कलराज मिश्र राज्य द्वारा डॉं. करणी सिंह स्टेडियम में किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में शामिल होने के लिए काफी संख्या में लोगों के आने की संभावना है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले आगन्तुकों को सुलभ एवं सुगम यातायात व्यवस्था के लिए 27 फरवरी को शहर बीकानेर में यातायात का मार्ग परिवर्तित (डायवर्जन) किया जायेगा। जैसलमेर से बीकानेर शहर, श्रीगंगानगर, जयपुर जोधपुर की तरफ आने-जाने वाले वाहनों को कोडमदेसर चौराहा-गांधी प्याऊ से मार्ग परिवर्तित कर शोभासर सर्किल से होते हुए श्रीगंगानगर रोड़ श्रीगंगानगर-जोधपुर बाईपास मार्ग परिवर्तित किया जायेगा। इसी क्रम में श्रीगंगानगर रोड़ से जोधपुर की ओर आने-जाने वाले वाहनों को श्रीगंगानगर-जोधपुर बाईपास से परिवर्तित किया जायेगा। पुगल रोड़ से बीकानेर शहर में आने वाले सभी वाहनों को पुगल आरओबी से करनी नगर औधोगिक क्षेत्र होते हुए बीकाजी सर्किल, सूपर मार्केट श्रीगंगानगर रोड़ की तरफ निकाला जायेगा। श्रीगंगानगर मार्ग से आने वाले वाहनों को नया बस स्टेण्ड, खेतेश्वर ऑटो मोड़ से मार्ग परिवर्तित (डायवर्जन) कर पं. दीनदयाल सर्किल, म्यूजियम सर्किल व तिर्थम्ब की तरफ निकाला जायेगा। म्यूजियम सर्किल से भीमसेन सर्किल की ओर जाने वाले वाहनों को पं. दीनदयाल सर्किल से मार्ग परिवर्तित (डायवर्जन) कर करनी नगर-गांधी कॉलोनी की तरफ परिवर्तित (डायवर्जन) किया जायेगा। भारी वाहनों का बीकानेर शहर में प्रवेश दिन में पूर्व से ही निषेध है। जिला बीकानेर पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने वाले आगन्तुकों की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था हेतु परिवर्तित (डायवर्जन) किये गये मार्ग से गन्तव्य करें।


