
पेपर लीक की आशंका से स्टूडेंट्स हुए हताश, बोले- हमने मेहनत से पेपर दिया है, अब सब भगवान भरोसे






खुलासा न्यूज बीकानेर। अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की आशंका के बाद इलाके में यह परीक्षा देने आए स्टूडेंट्स में हताशा का माहौल नजर आया। उनका कहना था कि हमने तो पूरी मेहनत से पेपर दिया है। अगर अब यह आउट होता है तो यह हमारी किस्मत की बात होगी। उनका कहना था कि हमने पूरी मेहनत लगाई है। कुछ स्टूडेंट्स ने रोज-रोज पेपर लीक की घटनाओं के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उनका कहना था कि अगर पेपर लीक होता है और इसे निरस्त किया जाता है तो विरोध जताया जाएगा।
हालांकि पेपर लीक को लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने एक इंटरव्यू में कहा है कि पेपर लीक नहीं हुआ, कुछ लोग बेवजह अफवाह फैला रहे है। पेपर लीक को लेकर बहुत जल्दी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकता है। अभी लीक जैसी कोई भी बात सामने नहीं आई है। हालांकि जोधपुर पुलिस ने कुछ अभ्यर्थियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की है। उन अभ्यर्थियों के पास से भी जो प्रश्न पत्र मिला है। वह असली प्रश्नपत्र से पूरी तरह अलग है। उसमें से एक भी सवाल असली प्रश्नपत्र में नहीं आया है। ऐसे में पेपर लीक जैसी कोई भी संभावना फिलहाल नहीं है।
पेपर देकर निकले तो हुए निराश
दूसरी पारी का पेपर देर आए मोहित का कहना था कि वे पेपर देने आए हैं। पहली पारी का पेपर लीक हुआ है, हमारा पेपर होने वाला है, इसे लेकर तो अभी कोई सूचना नहीं है। हम मेहनत से तैयारी कर पेपर देंगे। फिर देखते हैं क्या होता है। हनुमानगढ़ के शिवराज का कहना था कि उसने पहली पारी में पेपर दिया है। अब पूरी मेहनत से पेपर देने के बाद इसे निरस्त किया जाएगा तो इसके विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा। हनुमानगढ़ से आए सुरेन्द्र का कहना था कि वे तो दूसरी पारी की परीक्षा के लिए आए हैं। पहली पारी का पेपर लीक होने की सूचना आ रही है। हालांकि अब तक पुख्ता तो नहीं है लेकिन अगर ऐसा हुआ है तो गलत है।
जोधपुर में हुई कार्रवाई
उल्लेखनीय है कि जोधपुर के बनाड़ रोड पर परीक्षा के पहले दिन परीक्षा शुरू होने से पहले एक गिरोह परीक्षा का पेपर हल कर रहा था। इस गिरोह के उन्नीस लड़के और दस लड़किया इस मैरिज गार्डन में पेपर हल कर रहे थे। उन्हें हिरासत में लिया गया है। हालांकि पुलिस ने अभी तक पेपर लीक होने जैसे घटना की पुष्टि नहीं की है।


