
जानलेवा हमले में घायल व्यक्ति की मौत के बाद मामला हत्या में तब्दील, आरोपी के कब्जे से बरामद किये हेलमेट और खून से सने कपड़े






बीकानेर। ठेकेदार की गुंडागर्दी के शिकार पेंटर की पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत के बाद नयाशहर थाना पुलिस ने आरोपी ठेकेदार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इससे पूर्व पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मारपीट के दौरान काम में लिए गए हेलमेट और उसके खून से सने कपड़े बरामद किए थे। आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। नयाशहर थाने के एएसआई अशोक कुमार अदलान ने बताया कि डीडू सिपाहियान मोहल्ले में रहने वाले फिरोज ने 19 फरवरी को रिपोर्ट दी थी कि उसके पिता मोहम्मद सदीक राजकीय विद्यालय खारी गांव में रंग-पेंट का काम ठेकेदार वसीम के अंडर में कर रहे थे। 18 फरवरी को उसके पिता ने ठेकेदार से दिहाड़ी के रुपए मांगे तो उसने गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। इसके बाद उसने उसके पिता को पाबूबारी चौक आकर दिहाड़ी के रुपए देने की बात कही। उस दौरान आरोपी ठेकेदार ने उसके पिता पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए। एएसआई अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी ठेकेदार वसीम पुत्र टिटू को 22 फरवरी को गिरफ्तार किया था। आरोपी का दो दिवसीय रिमांड लेने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गुरुवार को पीबीएम हॉस्पिटल में पेंटर मोहम्मद सदीक की इलाज के दौरान मौत होने के बाद आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। जिसकी जांच थानाधिकारी द्वारा की जा रही है।


