शिक्षक भर्ती परीक्षा से पहले जोधपुर में पकड़ा गया गिरोह, मैरिज गार्डन में हल कर रहा था पेपर

शिक्षक भर्ती परीक्षा से पहले जोधपुर में पकड़ा गया गिरोह, मैरिज गार्डन में हल कर रहा था पेपर

 

जयपुर। राजस्थान में पेपरलीक का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। रीट की मुख्य परीक्षा के पहले दिन ही जोधपुर में एक गिरोह को दबोचा गया है। ये गिरोह बनाड़ रोड पर मैरिज गार्डन में परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर हल कर रहा था। जानकारी के अनुसार 4-5 लोगों को हिरासत में लिया गया है और इनसे मिले प्रश्न पत्रों की जांच की जा रही है कि ये आज के प्रश्न पत्रों से मिलते हैं या नहीं। पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है। वहीं, कर्मचारी बोर्ड के चेयरमैन ने कहा है कि अभी पेपरलीक जैसी कोई बात नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी। दरअसल, राजस्थान में पहली बार 48,000 पदों पर होने जा रही रीट-मेंस यानी शिक्षक भर्ती परीक्षा आज से शुरू हुई है। पांच दिन चलने वाले एग्जाम में जयपुर के अलावा प्रदेश के 11 जिलों में सेंटर्स बनाए गए हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |