
इंडियन आर्मी में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए आई यह अच्छी खबर






जयपुर। इंडियन आर्मी में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। आर्मी ऑर्डिनेंस कॉप्र्स ने 1,793 पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसके लिए 10वीं पास उम्मीदवार आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट http://aocrecruitment.gov.inपर जाकर 26 फरवरी तक अप्लाई कर सकेंगे। भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के साथ फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
वैकेंसी डिटेल
इंडियन आर्मी द्वारा की जा रही इस भर्ती में मटेरियल असिस्टेंट, फायरमैन, ट्रैड्समेन के कुल 1793 पदों पर भर्ती होगी। इनमें ट्रेड्समैन मेट के 1249 और फायरमैन के 544 पदों पर भर्ती होगी।
आयु सीमा
आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार की आयु18 से 25 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए सरकार के मानदंडों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी।
योग्यता
इंडियन आर्मी द्वारा निकाली गई इस भर्ती में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं पास कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।
सैलरी
इंडियन आर्मी में होने वाली इस भर्ती में सिलेक्शन होने पर उम्मीदवार को हर महीने 18 हजार से लेकर 63,200 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- अब ‘लेटेस्ट न्यूज़’ के सेक्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ लें।
- अब लॉगइन करें और ‘अप्लाई ऑनलाइन’ पर क्लिक करें।
- अब मांगी गई सभी डिटेल्स दर्ज करें।
- इसके बाद जरूरी दस्तावेज, फोटो सिग्नेचर अपलोड करें।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- एक फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।
10वीं-12वीं-ग्रेजुएट बेरोजगारों के लिए नौकरियों की भरमार
अगर आप जॉबलेस हैं और जयपुर में नौकरी ढूंढ रहे हैं तो भास्कर ऐप बनेगा आपका मददगार। हर महीने की 10 हजार से लेकर 25 हजार की सैलरी मिलेगी। जयपुर शहर में बैंक, कॉर्पोरेट ऑफिस, डिलीवरी बॉय से लेकर कोई भी नौकरी चाहिए तो भास्कर पर खोजें अपनी पसंदीदा जॉब।


