
चाचा-भतीजे के साथ मारपीट कर छीन ले गए नकदी, मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज बीकानेर। मारपीट कर रुपए छीनकर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में किशनासर निवासी धुड़ाराम ने पांचू थाने में अजीत सिंह, भरतसिंह, अजीत सिंह, मुन्नूसिंह, भागीसिंह निवासी ढ़ींगसरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना उदासर रोही ढिग़सरी में 23 फरवरी की दोपहर को तीन बजे के आसपास होना बताया गया है। रिपोर्ट में परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसे व उसके भतीजे को रोका और गाली गलौच करने लगे। जब परिवादी ने उसे रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने दोनों के साथ मारपीट की और जाति सूचक गालियां निकालते हुए 4500 रूपए छीनकर ले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


