Gold Silver

ट्रक ने पदयात्रियों को टक्कर मारी, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

 

बीकानेर। हाइवे पर खाटूश्यामजी मेले में दर्शन के लिए जा रहे पदयात्रियों को एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी। जिससे एक पदयात्री की मौत हो गई। वहीं, दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे पीबीएम अस्पताल के लिए रेफर किया गया। यह हादसा जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के बिग्गा गांव के पास होना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार खाटूश्यामजी मेले में हिस्सा लेने के लिए एक दल श्रीडूंगरगढ़ होते हुए जा रहा था। इसमें नापासर थाना क्षेत्र के खारड़ा निवासी दो युवक साथ-साथ हाइवे पर पैदल चल रहे थे। इन दोनों को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसके बाद ट्रक पलट गया। ये दोनों पदयात्री ट्रक के चपेट में आ गए। जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके शव को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। वहीं घायल युवक को पीबीएम अस्पताल के लिए रेफर किया गया। हादसे के बाद क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश है।

Join Whatsapp 26