Gold Silver

कोविड का असर समाप्त होते ही सेंटरों के शटर डाउन

बीकानेर। कोविड के दौरान जहां वैक्सीन डोज लगाने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगती थी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग भी लोगों को इसके लिए प्रेरित करता था,। लेकिन आज स्थिति उलट है। हालत यह है कि विभाग के पास एक भी डोज लगाने के लिए कोविड वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। ऐसे में कोविड के दौरान जो वैक्सीनेशन सेंटर खोले गए थे, उन सभी को बंद कर दिया गया है। जबकि अभी भी कई लोग वैक्सीन लगवाने से वंचित रह गए हैं। ऐसे में जो युवा कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर संविदा पर लगे हुए थे। उन सभी को घर भेज दिया है।जानकारी के अनुसार जिले में 2791 वैक्सीनेशन सेंटर खोले गए थे। ये सभी पीबीएम अस्पताल सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा शहरी क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्रों में खोले गए थे। उस दौरान नियमित मॉनिटरिंग भी की जाती थी और वैक्सीन मंगाने के लिए भी सक्रिय रहते थे। लेकिन अब विभाग भी सुस्त हो गया है और लोगों ने भी वैक्सीन लगवाने में रुचि दिखानी बंद कर दी है। जिले के किसी भी सेंटर पर को-वैक्सीन की एक भी डोज 31 जनवरी से उपलब्ध नहीं है। जबकि कोविशील्ड दस फरवरी से उपलब्ध नहीं है। ऐसे में विभाग ने सभी सेंटरों को बंद कर दिया है।

यह है जिले में वैक्सीनेशन की स्थिति-प्रीकोर्सन डोज

लक्क्ष्य हासिल प्रतिशत1707100 289614 17

-12 से 14 आयु वर्ग की स्थितिलक्क्ष्य हासिलप्रतिशत

106321 70 (प्रथम डोज)106321 81 (सैकंड डोज)

-15 से 17 वर्ष आयु वर्ग

लक्क्ष्य हासिलप्रतिशत154956 88

154956 —18 प्लस आयु वर्ग की स्थिति

लक्क्ष्य हासिल प्रतिशत1778519 96
1778519 94
वैक्सीन उपलब्ध नहीं है
इस समय कहीं पर भी वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। इस वजह से सेंटर बंद किए गए हैं। जिस दिन वैक्सीन उपलब्ध होगी। उसी दिन से वापस सेंटर खोलने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आगामी हज यात्रा को देखते हुए सरकार से पांच सौ डोज और मंगाई गई है।

Join Whatsapp 26