Gold Silver

अपहरण कर युवक के साथ मारपीट करने का मामला, दो कांस्टेलब सहित चार जनों के खिलाफ केस दर्ज

खुलासा न्यूज, बीकानेर/श्रीडूंगरगढ़। जान की सलामती चाहते हो तो रुपए दो, आपराधिक गैंग से जुड़े अपराधियों द्वारा राज्य भर में व्यापारियों से रंगदारी करने के लिए इस तरह की धमकियां देने के मामले तो आए दिन सामने आ रहे है और इन धमकियों पर राजस्थान पुलिस लगातार सक्रिय होकर कार्रवाइयां भी कर रही है। लेकिन जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो रखवाला कौन रहेगा? यही सवाल आज श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में भी उठ रहा है जहां श्रीडूंगरगढ़ पुलिस के ही दो कांस्टेबलों सहित चार जनों पर एक मामले में रुपए निकलवाने के लिए अवैध रूप से युवक का अपहरण करने, मारपीट करने, रुपए छीन लेने, जान से मारने की धमकियां देने आदि गम्भीर आरोपों में मुकदमा दर्ज हुआ है। श्रीडूंगरगढ़ थाने से मिली जानकारी के अनुसार कस्बे के रूपादेवी स्कूल के पीछे किराए के मकान में रहने वाले रेंवतराम ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस के कांस्टेबल श्रीकिशन गोदारा, गोरखाराम ज्याणी, कस्बे के बिग्गाबास निवासी जाकिर कलाल एवं विरेन्द्र माली के खिलाफ जरिए इस्तगासा मामला दर्ज करवाया है। इस मामले में रेंवतराम ने बताया कि गत 9 फरवरी को दिन में करीब 1 बजे आरोपी अनाधिकृत रूप से उसके घर में घुसे और उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की। उसे जबरन गाड़ी में डाल कर उसका अपहरण कर लिया। आरोपी उसे श्रीडूंगरगढ़ थाने ले गए एवं पुलिस वाले फट्टे से मारपीट करते हुए सादे कागजों पर जबरन हस्ताक्षर करवा लिए। आरोपियों ने उसे बिना गिरफ्तारी के ही थाने में बने हवालात में डाल दिया एवं आरोपी वीरेंद्र तंवर को पैसे देने के लिए धमकाया। आरोपियों ने पैसे नहीं देने पर झूठे मुकदमों में फंसा देने की धमकी भी दी। इस दौरान कांस्टेबल श्रीकिशन एवं गोरखाराम ने उसकी जेब से 12,800 रुपए भी निकाल लिए। बाद में आरोपी उसे गाड़ी में डाल कर रतनगढ़ ले गए एवं वहां रहने वाले सुशील लुहार के घर में घुस कर उसके साथ भी मारपीट करते हुए उसे भी गाड़ी में डाल लिया तथा उसे भी श्रीडूंगरगढ़ थाने ले आए। यहां उन दोनों के साथ मारपीट करते हुए धमकाया गया कि जान की सलामती चाहते हो तो वीरेंद्र को रुपए दे दो वरना खैर नहीं। 10 फरवरी की रात को सुशील कुमार के पिता थाने पहुंचे व बिना किसी गिरफ्तारी के थाने में रखने पर सवाल किया तो उन दोनों को छोड़ा गया। इस्तगासे पर श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल राकेश कुमार को सौंपी गई है।

Join Whatsapp 26