Gold Silver

REET पेपर लीक का मास्टरमाइंड भूपेन्द्र सारण गिरफ्तार, बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पुलिस ने दबोचा, फरार होने की फिराक में था एक लाख का इनामी

खुलासा न्यूज। राजस्थान एटीएस-एसओजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बेंगलुरु एयरपोर्ट से शिक्षक भर्ती परीक्षा का मुख्य आरोपी भूपेन्द्र सारण को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह यादव की सूचना पर एसओजी-एटीएस के अधिकारियों ने यह कार्रवाई की हैं। एसओजी ने पिछले छह दिनों से बेंगलुरु में कैंप कर फरार आरोपी के बारे में जानकारी एकत्रित कर आज गिरफ्तार की। भूपेंद्र पर 1 लाख का इनाम घोषित था।

एसओजी-एटीएस एडीजी अशोक राठौड़ के अनुसार, बुधवार दोपहर में फरार अभियुक्त के मूवमेन्ट के बारे में पुख्ता जानकारी मिली। जिस आधार पर गुरुवार को फरार आरोपी को बेंगलुरु एयरपोर्ट से पकडऩे में सहायता मिली। वर्तमान में यह आरोपी उदयपुर पुलिस के फरार है। उदयपुर जिले के पुलिस दल को भी इस ऑपरेशन में सम्मिलित किया गया है।

अशोक राठौड़ के अनुसार आरोपी भूपेन्द्र सारण अहमदाबाद से फ्लाइट लेकर बेंगलुरु आया था। एसओजी के पास इनपुट था की आरोपी अहमदाबाद से बेंगलुरु जा रहा है। इस पर टीम को भेजा गया। आरोपी इस दौरान जालोर, बीकानेर, बाड़मेर भी कई बार मूवमेंट कर चुका है। मामला उदयपुर में दर्ज है। इसलिए पुलिस आरोपी को लेकर पहले उदयपुर जाएगी। उसके बाद एसओजी अपने यहां दर्ज केस में भूपेन्द्र सारण से पूछताछ करेगी।

ऑपरेशन में ये अधिकारी थे शामिल

मोहन पोसवाल, पुलिस निरीक्षक, एसओजी, जयपुर, बृजेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक पुलिस, एटीएस जयपुर, सचिन भारद्वाज, हैड कानि. नं. 11, एटीएस, महावीर सिंह, कानि. नं. 392, एसओजी, जिला जोधपुर ग्रामीण के पुलिस दल के सदस्यों के नाम लाखाराम, उप निरीक्षक पुलिस, जोधपुर ग्रामीण,देवाराम, सहायक उप निरीक्षक पुलिस, जोधपुर ग्रामीण, भवानी चौधरी शामिल रहे।

कौन है भूपेंद्र सारण?

भूपेंद्र सारण साल 2011 में जीएनएम भर्ती पेपर आउट प्रकरण और वर्ष 2022 में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में भी शामिल था। वह जेल भी जा चुका है। पुलिस जयपुर से भूपेंद्र सारण की गर्लफ्रेंड और पत्नी को गिरफ्तार कर चुकी है।

Join Whatsapp 26