
होली पर होने वाले फागणिया फुटबॉल खेल का दिन तय






खुलासा न्यूज बीकानेर। प्रत्येक वर्ष होली पर होने वाले फागणिया फुटबॉल की तारीख का ऐलान हो गया है। इस सम्बंध में फागणियां फुटबॉल आयोजन समिति की आज कन्हैयालाल रंगा की अध्यक्षता में बैठक आयेाजित की गयी। जिसमें 5 मार्च को दोपहर 4 बजे धरणीधर मैदान में आयोजन करने का निर्णय किया गया है। आयोजन सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि यह मैच विचित्र वेशभूषा पहले महिला एवं पुरूषों के स्वांग बने टीमों के बीच खेला जाएगा। इस मैच में बीकानेर की परम्परागत होली के साथ शुद्धता का ध्यान भी रखा जाएगा। महिलाओं के बैठने के लिए अलग से व्यवस्था होगी। मैच में भाग लेने वाले इच्छुक प्रतिभागी कन्हैयालाल रंगा, सीताराम कच्छावा, गोपाल हर्ष, दुर्गाशंकर आचार्य, श्रीरतन तम्बोली, अशोक सोनी को अपनी प्रवृष्ठि दे सकते है। इस दौरान कन्हैयालाल रंगा, गोपालकृष्ण हर्ष, दुर्गाशंकर आचार्य, अशोक सोनी, गिरीराज पुरोहित, जगमोहन आचार्य, योगेश किराडू, मालचंद सुथार मौजूद रहें।


