Gold Silver

पुलिसकर्मियों पर एफआईआर करवाने वाले स्कूल संचालक पर फर्जीवाड़े का आरोप, मामला दर्ज

खुलासा न्यूज, बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक स्कूल से जुड़ा विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। करीब छह माह पूर्व उपजे इस विवाद में अब नया मोड आ गया है। एक अभिभावक ने उसी स्कूल संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला गंगाशहर थाने में दर्ज कराया है, जिसने कुछ दिन पूर्व पुलिसकर्मियों व इस मामले में परिवादी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

परिवादी गंगाशहर निवासी गोविन्द सोनी का आरोप है कि उसकी बेटी शांति बाल निकेतन स्कूल में पढ़ती थी। स्कूल के संचालक के फोन पे नंबर पर फीस भी जमा कराई गई। काफी दिन तक बच्चे स्कूल में पढ़े भी। बाद में जब टीसी लेने की बात आई तो यह कह दिया गया कि उसका एडमिशन ही नहीं हुआ। सोनी का कहना है कि जब बच्चों का एडमिशन ही नहीं हुआ तो फीस क्यों ली गई। एक बार नहीं बल्कि दो-तीन बार अलग अलग किश्तों में फीस ली गई थी। इस तरह उसके साथ छल-कपट धोखाधड़ी करते हुए अवैध रूप से पैसे वसूल लिए, उक्त कृत्य आपराधिक धोखधड़ी की श्रेणी में आता है। इस मामले में उस वक्त शिकायत के बाद भी गंगाशहर थाने में मामला दर्ज नहीं हुआ। शिकायत पर एक बार पुलिस शांति बाल निकेतन स्कूल गई। वहां जबरन लोकेश मोदी को थाने लाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। निजी स्कूल संचालकों के आंदोलन के बाद पुलिसकर्मियों पर उच्चाधिकारियों द्वारा कार्रवाई भी हुई। इतने घटनाक्रम के बाद भी स्कूल संचालक ने टीसी नहीं दी। आरोप है कि दो अलग-अलग स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। इस मामले में गोविंद सोनी ने अधिवक्ता के जरिए अदालत में इस्तगासा पेश किया गया, जिसके आधार पर थाने में एफआईआर दर्ज हुई। जिसकी जांच थानाधिकारी नवनीत सिंह धारीवाल कर रहे हैं। ज्ञात रहे कि इस मामले में आरोपी स्कूल संचालक लोकेश कुमार मोदी द्वारा पिछले दिनों कोर्ट इस्तगासे के जरिए गोविंद सोनी व पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें अभी जांच चल रही है।

Join Whatsapp 26