
बीकानेर पहुंचे राज्य मंत्री गोदारा ने प्रधानमंत्री मोदी व अडाणी पर बोला हमला






खुलासा न्यूज, बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा अनैतिक समर्थन देकर अडाणी के व्यवसाय को बढ़ाया जा रहा है। यह कहना है कि राजस्थान सरकार में राज्य मंत्री पवन गोदारा का। दरअसल, पवन गोदारा ने बुधवार को बीकानेर सर्किट हाऊस में पत्रकारों से बातचीत की। जिसमें उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार व अडाणी पर खुलकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई, उच्चतम बेरोजगारी और कुशाासन की विफलताओं से जनता का ध्यान हटाने के लिए सरकार द्वारा प्रायोजित विभाजनकारी एजेंडे का दंश झेल रहे देशवासियों के साथ कांग्रेस पार्टी कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है लेकिन एक जिम्मेदार विपक्षी दल होने के नाते हम भाजपाई सत्ता के मित्र पूंजीपतियों को सरकारी खजाने की लूट की खुली छूट और प्रधानमंत्री से संबंधित इस पूरे अडानी महाघोटाले में रहे घोटालों से भी चिंतित हैं। इसलिए हम सरकार को उसकी जिम्मेदारी से भागने की इजाजत नहीं दे सकते और आज हम अडानी के हैं कौन श्रृंखला में देश के 23 प्रमुख शहरों में प्रेस वार्ताएं कर जनता को सच्चाई बताने का काम कर रहे हैं। गोदारा ने कहा कि सरकार ने राहुल गांधी के सवालों और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े के भाषण के अंशों को संसदीय कार्यवाही से हटा दिया। जिसको भारत के लोग देख रहे है कि संसद में क्या हो रहा है। पत्रकार वार्ता में जिला शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत, देहात अध्यक्ष महेंद्र गहलोत, प्रदेश सचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ, राज्य मंत्री लक्ष्मण कड़वासरा, पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल, प्रवक्ता नितिन वत्सस अनिल कल्ला, श्रीलाल व्यास, संजय आचार्य भी मौजूद थे।


