
फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण को लेकर धरना 33वें दिन भी जारी






बीकानेर। श्री डूंगरगढ़ रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले आज 33 वें दिन भी धरना जारी रहा एवं क्रमिक भूख हड़ताल के 19 वें दिन आज समिति संरक्षक श्यामसुंदर आर्य एवं मामराज सेरडिया अनशनरत रहे आज गणमान्य भारतीय किसान संघ के तोलाराम जाखड़ ने बताया कि धरना स्थल पर पहुंचने वाले सैकड़ों बंधुओं ने संकल्प लिया कि आगामी 1 मार्च को होने वाले मुख्य महापड़ाव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में हम उपस्थिति दर्ज करवाएंगे और सरकार को झुका कर ही दम लेंगे पार्षद जगदीश गुर्जर पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़ रामकिशन गावड़िया आरएलपी जिलाध्यक्ष दानाराम घिन्टाला श्री राम जाखड़ माला राम जाखड़ अमर सिंह पूर्व सरपंच प्रतिनिधि केसरा राम जाखड़ मूलाराम भादू मदन लाल शर्मा एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे


