बार एसोसिएशन चुनाव नामाकंन के पहले दिन एक अधिवक्ता ने भरा पर्चा, 28 को होने है चुनाव

बार एसोसिएशन चुनाव नामाकंन के पहले दिन एक अधिवक्ता ने भरा पर्चा, 28 को होने है चुनाव

बीकानेर। बार एसोसिएशन, बीकानेर के अध्यक्ष पद के चुनाव हेतु नामांकन पत्र प्राप्त करने एवं दाखिल करने हेतु 22 फरवरी व 23 फरवरी की तारीख निर्धारित की गई है। जिसके तहत बुधवार को आठ अधिवक्ताओं ने नामांकन-पत्र चुनाव कार्यालय से प्राप्त किये जिसमें से मात्र एडवोकेट बिहारी सिंह राठौड़ ने अपने समर्थकों के साथ चुनाव कार्यालय में चुनाव अधिकारी अविनाश चन्द्र व्यास के समक्ष पेश किया। आज दिनभर कचहरी परिसर में चुनाव की हलचल रही। अलग-अलग गुटों में चुनाव में उम्मीदवार उतारने के लिये बैठकें चलती रही। चुनाव कार्यालय में सहायक चुनाव अधिकारी चन्द्रप्रकाश कुकरेती, सोमदत्त पुरोहित, मदनगोपाल व्यास, राधेश्याम सेवग, उमाशंकर बिस्सा, विजयपाल सिंह शेखावत, राकेश कुमार रंगा, विनोद पुरोहित, राजकुमारी पुरोहित ने सहयोग किया। अध्यक्ष पद हेतु 23 फरवरी को दोपहर एक बजे से 3:30 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकेंगे। चुनाव 28 फरवरी को होना प्रस्तावित है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |