
एक रात में दो जगह चोरी






बीकानेर।नयाशहर थाना क्षेत्र के ही चौखूंटी में चोरों ने बंद मकान से लाखों रुपए की ज्वेलरी चोरी की है। मकान मालिक अजय कुमार स्वामी का घर बंद था। वो परिवार सहित बाहर गए हुए थे। इस बीच किसी ने घर का ताला तोड़कर अंदर रखी ज्वेलरी और नगदी चोरी कर ली। पड़ौसी ने फोन करके स्वामी को सूचना दी, इसके बाद वो घर पहुंचे। उनकी पत्नी का मंगलसूत्र चांदी का हार, बिछुड़ी के साथ चोर साडिय़ां भी ले गया। गंगाशहर थाने के शिव वैली स्थित मंदिर में भी चोरी हुई है। मंदिर पुजारी गोपाल कृष्ण शर्मा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में कहा है कि करीब सत्तर हजार रुपए कीमत का सामान मंदिर से चोरी हो गया।


