सड़क किनारे खड़े टे्रलर से टकराया ट्रेलर, केबिन में फंसे ड्राइवर को क्रेन की मदद से निकाला बाहर

सड़क किनारे खड़े टे्रलर से टकराया ट्रेलर, केबिन में फंसे ड्राइवर को क्रेन की मदद से निकाला बाहर

 

जयपुर। रतनगढ़ तहसील में एनएच-11 पर मंगलवार देर रात गांव बीरमसर के पास चार ट्रेलरों की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। सूचना मिलने पर रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। एक ट्रेलर के केबिन में फंसे ड्राइवर को क्रेन की सहायता से बाहर निकालकर गवर्नमेंट जालान अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां प्राथमिक इलाज के बाद ड्राइवर को बीकानेर रेफर किया गया।पुलिस ने बताया कि नेशनल हाईवे 11 पर सड़क किनारे तीन ट्रेलर खड़े थे। इसी दौरान बीकानेर से जयपुर की तरफ जा रहे एक ट्रेलर के ड्राइवर ने कार को बचाते समय सड़क किनारे खड़े ट्रेलर के टक्कर मार दी। टक्कर से एक के बाद एक चारों ट्रेलरों की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसे में बीकानेर से चलकर जयपुर की ओर जा रहे ट्रेलर का ड्राइवर जीवराज सिंह केबिन में फंस गया, जिससे ट्रेलर सड़क के बीच खड़ा हो गया। इससे ट्रैफिक जाम हो गया। सूचना पर हाईवे टीम और रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची।ट्रेलर के केबिन में फंसे ड्राइवर को क्रेन की सहायता से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पैर में गंभीर चोट होने पर प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने घायल को बीकानेर रेफर कर दिया। अभी इस संबंध में पुलिस थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |