Gold Silver

राजस्थान में सुबह मौसम पलटा, घना कोहरा छाया:फिर छूटने लगे पसीने, मार्च में और तेज गर्मी पड़ने के आसार

पश्चिमी विक्षोभ के असर से आज राजस्थान के कई शहरों में आसमान में हल्के बादल छाए। साथ ही अलवर, सीकर और झुंझुनूं में सुबह घना कोहरा छाया रहा। यहां विजिबिलिटी 70 मीटर तक रह गई। इससे राज्य के कई शहरों में तापमान में गिरावट हुई, हालांकि गर्मी से कोई खास राहत नहीं मिली। सामान्य से 4-5 डिग्री से तापमान होने के कारण पूरे प्रदेश में गर्मी का असर तेज बना हुआ है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले एक सप्ताह तक राज्य में गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है। वहीं, 26 फरवरी से प्रदेश में तापमान और ज्यादा बढ़ने की आशंका जताई है, इससे गर्मी के तेवर और तेज होंगे।

जयपुर मौसम केंद्र से जारी रिपोर्ट देखें तो अजमेर, अलवर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चूरू, जयपुर, जोधपुर, पिलानी, सीकर, गंगानगर, उदयपुर समेत कई शहरों में रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर बना हुआ है। इस कारण इन शहरों में अब सुबह-शाम की सर्दी भी खत्म हो गई। कोटा, जोधपुर, जैसलमेर, जयपुर के अलावा अन्य कई शहरों में रात का मिनिमम टेम्प्रेचर 17 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने लगा है। वातावरण में नमी कम होने से अब दिन में गर्म हवाएं भी चलनी शुरू हो गई।

सुबह छाया कोहरा
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण आज सुबह शेखावाटी बेल्ट के सीकर, झुंझुनूं, चूरू के अलावा अलवर के आसपास सुबह-सुबह घना कोहरा देखने को मिला। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक आसमान में हल्के बादल छाने के कारण मोइश्चर और गर्मी नीचने स्तर पर ट्रेप (फंस) हो गई। इसके कारण कुछ एरिया में जहां नमी अच्छी थी वहां कोहरा छाने लग गया। हालांकि दिन निकलने के साथ ही ये आसमान साफ हो गया।

सीकर के फतेहपुर में भी सुबह घना कोहरा छाया रहा।
सीकर के फतेहपुर में भी सुबह घना कोहरा छाया रहा।

गर्मी के तेज तेवर
फरवरी में हालात ये हो गए है कि सुबह 9 बजे से ही गर्मी के तेवर तेज होने लग गए है। दोपहर 12 बजे तक हालात पसीने छूटने लगते है। फरवरी के आखिरी सप्ताह में गर्मी का ये प्रकोप इस बार लम्बे समय बाद देखने को मिला है। फरवरी में आई इस तेज गर्मी का सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को उठाना पड़ रहा है। शेखावाटी के अलावा अजमेर, जोधपुर संभाग के कई जिलों में तो तेज गर्मी के कारण सरसों और तारामीरा की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। यहां फसलें बारिश नहीं होने के कारण देर से बोयी गई थी, जो समय से पहले पक रही है।

बहरोड़ सहित आसपास के इलाकों में आज फिर से मौसम बदल गया। घने कोहरे के साथ हुई राष्ट्रीय राजमार्ग और राज्य राजमार्ग पर वाहन लाइट जलाकर धीमी गति से निकलने में लगे हैं।
बहरोड़ सहित आसपास के इलाकों में आज फिर से मौसम बदल गया। घने कोहरे के साथ हुई राष्ट्रीय राजमार्ग और राज्य राजमार्ग पर वाहन लाइट जलाकर धीमी गति से निकलने में लगे हैं।

मार्च में और तेज गर्मी पड़ने के आसार
फरवरी में गर्मी के तेवर को देखकर मौसम विशेषज्ञ अनुमान जता रहे है कि मार्च में और भी तेज गर्मी पड़ने की आशंका है। मार्च के पहले सप्ताह में कई शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा सकता है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, बाड़मेर, जालौर, फलौदी बेल्ट में तापमान 43 या 44 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। इसके पीछे कारण अगले एक सप्ताह तक राजस्थान या उत्तर भारत में कोई भी स्ट्रांग वेर्स्टन डिर्स्टबेंस का नहीं आना माना जा रहा है।

सीकर में छाया कोहरा
सीकर के फतेहपुर सहित आसपास के इलाकों में सुबह कोहरा छाया रहा। कोहरे के दौरान विजिबिलिटी करीब 60 से 70 मीटर रही हालांकि धूप निकलने के बाद कोहरा भी छंट गया। फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की मानें तो सीकर में 2 दिन में तापमान में 2 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है।

अलवर के बानसूर सहित आसपास के इलाके में आज सुबह अचानक मौसम बदल गया। सुबह 6 बजे से गहरी धुंध होने से लोगों को दिसंबर जनवरी महीने का एहसास होने लगा।
अलवर के बानसूर सहित आसपास के इलाके में आज सुबह अचानक मौसम बदल गया। सुबह 6 बजे से गहरी धुंध होने से लोगों को दिसंबर जनवरी महीने का एहसास होने लगा।
चिड़ावा सहित आसपास के इलाके में आज सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी 150 मीटर पर रही।
चिड़ावा सहित आसपास के इलाके में आज सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी 150 मीटर पर रही।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

शहर अधिकतम (21 फरवरी) न्यूनतम
अजमेर 32.8 17.4
अलवर 30 15.2
बाड़मेर 32.6 18.1
भीलवाड़ा 34.3 14.3
बीकानेर 34.1 16
चित्तौड़गढ़ 35 13.3
चूरू 34 14.6
जयपुर 32.4 17
जैसलमेर 32.8 16.9
जोधपुर 32.5 18
कोटा 34 18
पिलानी 33.9 15.9
सीकर 31 13
गंगानगर 28 12.9
उदयपुर 33.9 15
Join Whatsapp 26