बीकानेर पुलिस ने अवैध हथियारों सहित चार जनो को दबोचा

बीकानेर पुलिस ने अवैध हथियारों सहित चार जनो को दबोचा

बीकानेर। जिले में लगातार हो रही घटनाओं की रोकथाम के लिए जिला पुलिस लगातार एक्शन मोड में है। डीएसटी, पुलिस थाना गंगाशहर, कोतवाली और नयाशहर की संयुक्त कार्रवाई में आज पुलिस ने ४ अवैध पिस्टल सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में संदिग्धों के अवैध हथियार के साथ घूमने व बाहर से अवैध हथियार लाकर क्षेत्र में आपराधिक मानसिकता वाले लोगों तक पहुंचाने के खबरें मिल रही थीं। जिस पर गहनता से अनुसंधान के बाद जिला पुलिस कप्तान तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में अति पुलिस अधिक्षक हरिशंकर के सुपरविजन में सीओ सीटी दीपंचद के नेतृत्व में नया शहर थानाधिकारी वेदपाल, गंगाशहर थानाधिकारी नवनीत सिंह, कोतवाली थानाधिकारी संजयसिंह व डीएसटी टीम के हैड कांस्टेबल दीपक यादव ने कार्रवाई करते हुए आरोपी रामधन उर्फ विक्रम पुत्र राजू चांवरिया, सिकन्दर भुट्टो पुत्र सत्तार खां, मूलचंद सारण पुत्र मोहनराम सारण, रामचन्द्र डूडी पुत्री हंसराज डूडी को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |