Gold Silver

शहर की इस स्कूल के स्टूडेंट को आया कार्डिएक अरेस्ट

बीकानेर। केंन्द्रीय विद्यालय नंबर एक की नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक स्टूडेंट को हुए कार्डिएक अरेस्ट के बाद पीबीएम के ट्रोमा सेंटर भर्ती करवाया गया है। जहां स्टूडेंट की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुरानी गिन्नाणी में रहने वाले स्टूडेंट सूर्यांश पुत्र शिवशंकर को उस समय कार्डिएक अरेस्ट हुआ, जब वह मैदान में खेल रहा था। अचानक बेहोश होकर गिरे सूर्यांश को तुरंत वहां के शिक्षक पीबीएम के ट्रोमा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
स्कूल के प्रिंसिपल महिपाल सिंह ने कहा कि स्टूडेंट के बेहोश होकर गिरने को हॉस्पिटल के डॉक्टर कार्डिएक अरेस्ट होना बता रहे हैं। स्टूडेंट को रेड एरिया में भर्ती करने से पहले डॉक्टरों ने उसके सीने को अपनी हथेलियों से पंप कर कृत्रिम सांस भी दी। खेल मैदान में गिरे स्टूडेंट के माता-पिता भी कुछ समय बाद हॉस्पिटल पहुंच गए थे।

Join Whatsapp 26