गैंगवार की आशंका ने पुलिस की उड़ाई नींद

गैंगवार की आशंका ने पुलिस की उड़ाई नींद

बीकानेर। पिछले लम्बे अर्से से दो बदमाशों के बीच चल रही तनातनी के चलते गैंगवार की आशंका ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। बताया जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर खुला चैलेंज भी कर चुके है। बीकानेर में कानून एवं शांति व्यवस्था के चलते आईजी ओमप्रकाश के निर्देश पर पुलिस अलर्ट मोड पर है। आईजी ने बीकानेर में गैंगवार के चलते किसी प्रकार की अशांति न हो। इसको लेकर गैंगस्टरों के संबंध में रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों को विशेष निगरानी रखने एवं उनकी व गुर्गों की धरपकड़ के निर्देश दिए हैं। बीकानेर में दो बदमाशों में गैंगवार होने की आशंका के चलते संबंधित थानाधिकारियों को विशेष हिदायत भी दी गई है। साथ ही इस पूरे मामले पर निगरानी रखने के लिए गुप्त रूप से विशेष टीम को लगाया गया है। बताया जा रहा है कि एकबारगी दोनों के बीच फायरिंग भी हुई, लेकिन गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। फायरिंग के मामले सदर और नयाशहर थाने में मामलें भी दर्ज है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |