Gold Silver

नयाशहर थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात, लाखों के जेवरात ले गए चोर

 

बीकानेर।नयाशहर थाना इलाके में चोरियां रुकने का नाम नहीं ले रही है। मुक्ता प्रसाद नगर में चोरी के बाद अब चोरों ने मुरलीधर व्यास नगर में एक सूने मकान को निशाना बनाया है। यहां से करीब बीस लाख रुपए के जेवरात उठाकर ले गए। मकान में रहने वाले किराएदार किसी विवाह समारोह में हिस्सा लेने गए हुए थे, लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था। जानकारी के अनुसार, मुरलीधर व्यास नगर के ई सेक्टर में सुबोध डागा किराए के मकान में रहते हैं। सुबोध स्वयं बैंक में काम करते हैं, जबकि उनकी पत्नी भी कंपनी में काम करती है। दोनों के घर में विवाह होने के कारण बैंक लॉकर में रखे जेवरात घर लेकर आए थे। एक विवाह समारोह में हिस्सा लेकर सोमवार को घर लौटे तो ताले टूटे हुए थे। अंदर जाकर देखा तो पलंग के अंदर बनी रैक से सोने चांदी के जेवरात गायब थे। पुलिस को दी रिपोर्ट के मुताबिक सोने के दो फुल सेट थे। भारी भरकम सोने से बन इन सोने के सेट की कीमत सर्वाधिक थी। इसके अलावा पांच सोने के कड़े थे। मंगल सूत्र, सोने की तीन चेन, चार जोड़ी कान की बालियां और पांच सोने की अंगूठी भी थी। इन सभी की कीमत करीब बीस लाख रुपए आंकी जा रही है।

 

Join Whatsapp 26