
अपहृत युवक को पुलिस ने छुड़ाया, चार अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार, गाड़ी को भी किया जब्त






खुलासा न्यूज। चूरू जिले की तारानगर तहसील में सात्यूं सर्किल के पास खड़े युवक का एक्सयूवी कार में सवार बदमाशों ने मारपीट कर अपहरण कर लिया। कार सवार बदमाश युवक का अपहरण कर कार को सरदारशहर की ओर भगाकर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। वहीं एसपी राजेश कुमार मीणा के निर्देश पर जिले में ए श्रेणी की हथियारबंद नाकाबंदी की गई।
तारानगर डीएसपी ओमप्रकाश गोदारा के अनुसार, सुरेंद्र सिंह राजपूत ने रिपोर्ट दी कि उसके पड़ोस में सुशील भार्गव रहता है। सोमवार को सुशील भार्गव सुबह उसके घर आया और कहा कि उसको तारानगर से दवाईयां लेनी हैं। जिस पर तारानगर की ओर गाड़ी लेकर रवाना हो गया। तारानगर में सात्यूं सर्किल पर पहुंचे तो 27-28 साल का एक लड़का हमारी गाड़ी में बैठ गया। कुछ ही मिनट में पीछे से एक एक्सयूवी गाड़ी आई। उसमें तीन-चार युवक उतरे। सुशील के साथ मारपीट करते हुए उसको गाड़ी में डालकर सरदारशहर की ओर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इधर मामले में नाकाबंदी के दौरान रतनगढ़ पुलिस ने गाड़ी सहित बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं सुशील भार्गव को उनके चंगुल से छुड़ा दिया।
रतनगढ़ डीएसपी हिमांशु शर्मा के अनुसार, तारानगर और रतनगढ़ की पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बदमाशों को गाड़ी सहित रतनगढ़ में गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि रतनगढ़ निवासी विनय शर्मा (31), मनोज स्वामी (24), रजनीश रेगर (22) और नरेश वाल्मीकि (30) को गाड़ी सहित गिरफ्तार किया गया है। जिनको तारानगर पुलिस को सौंप दिया गया है। बदमाशों ने किस वजह से अपहरण किया। इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है।


