
बस में सवार एक और महिला यात्री के गहने हुए पार, मुकदमा दर्ज





बीकानेर। बस में चोरी की वारदातें बढ़ रही है। पिछले कुछ दिनों से बस में सवार महिला यात्रियों के बैग या सुटकेस से गहने चोरी होने के मामले लगातार सामने आ रहे है। ताजा मामला नयाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। जहां बस में सवार महिला की अटैची से गहने पार हो गए। इस संबंध में स्वर्ण ज्योति आवास योजना रिड़मलसर रोड अशोक नगर के पास बीकानेर रहने वाली मुन्नी शर्मा पत्नी हरिशंकर शर्मा ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादिया ने रिपोर्ट में बताया कि 13 फरवरी को सुबह साढ़े नौ बजे वह गंगानगर सर्किल से पडि़हार ट्रेवल्स की बस आरजे 07 पीए 8614 से बीकानेर से छत्तरगढ़ शादी में जाने के लिए रवाना हुई। इस दौरान बैग व अटैची पास में रखा था। अटैची के अंदर स्टील के टिफिन में रखे सोने-चांदी के गहने किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिये। परिवादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


