युवक को उलटा लटकाकर पीटा,पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार

युवक को उलटा लटकाकर पीटा,पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार

 

उदयपुर। उदयपुर में अफेयर के शक में एक युवक को पेड़ से उलटा लटकाकर पीटा गया। महिला के भाई और उसके दो साथी युवक की घंटो पिटाई करते रहे। युवक पर एक महिला को भगाकर ले जाने का आरोप था। पिटाई के दौरान गांव के लोग खड़े होकर देखते रहे। आखिर पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।घटना उदयपुर के झाड़ोल इलाके की है। दरअसल, गोगुंदा के देलवास (मोरवल) निवासी दुर्गेशलाल (25) 17 फरवरी को अपने गांव से उभेश्वर महादेव जा रहा था। तभी रास्ते में कड़िया में प्रभुलाल, बद्रीलाल और भैरूलाल मिले। प्रभुलाल ने उसकी बहन से अफेयर की बात कहते हुए बहस की। इसके बाद पिटाई शुरू कर दी। तीनों ने मिलकर दुर्गेश को झाड़ोल इलाके के मांडाखेत-ढढावली गांव ले गए। एक पेड़ पर बांधकर मारपीट की। इस दौरान कई लोगों ने उसकी रस्सियों और लाठियों से मारपीट की। इस दौरान बचाने आई कई महिलाओं को आरोपियों ने धक्का मुक्की कर दूर भगा दिया।युवक को पिटता देखते रहे गांव के लोग।

युवक को पिटता देखते रहे गांव के लोग।
पुलिस को दी रिपोर्ट में दुर्गेश ने बताया- आरोपी उस पर बेबुनियाद आरोप लगाकर पिटाई करते रहे। पेड़ पर उल्टा बांधकर कभी लाठियों से मारा जा रहा था, तो कभी रस्सियों से पीटा जा रहा था। इस दौरान लोग जबरन अफेयर की बात स्वीकार करवाने में लगे रहे। जबकि महिला और उसका अफेयर नहीं था। यू ही किसी ने महिला के परिजनों को भड़का दिया। इस वजह से पिटाई करते हुए अमानवीय तरीके से टॉर्चर किया गया।वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुर्गेश की रिपोर्ट पर रविवार सुबह प्रभुलाल, बद्रीलाल और भैरूलाल को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।झाड़ोल डीएसपी जितेन्द्रसिंह ने बताया कि आरोपी की रिपोर्ट पर पुलिस ने टीम बनाकर गांव से दबिश देकर तीन आरोपियों को पकड़ा हैं। उनसे पूछताछ हो रही है। पीड़ित युवक से बयान दर्ज करने के बाद एक बार उस महिला से भी बयान लेंगे।जोधपुर में 55 साल के वकील जुगराज चौहान मर्डर मामले में रविवार को एक और वीडियो सामने आया है। वीडियो में वकील बचने के दौड़ लगा रहा है। हत्यारे चचेरे भाई पीछे भागते हुए गिरा देते हैं। चाकू से सीने और पेट पर लगातार वार करते हैं। फिर पत्थर उठाकर सिर को कुचल देते हैं।​​​​​​​

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |