
बसन्तमय हुआ आरएसवी का प्रांगण,बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां






बीकानेर। खिले खिले पीले फूलों की तरह चहके बच्चे बसन्त पंचमी पर आरएसवी विद्यालय ने सामूहिक रूप से माँ सरस्वती का पूजन कर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया। सभी विद्यार्थी और शिक्षक पीले वस्त्रों में नजर आए। आरएसवी का प्रागंण बसन्तमय हुआ। इस अवसर पर प्राचार्या निधि स्वामी ने ऋतुराज बसन्त के महत्त्व को बताते हुए माँ सरस्वती का पूजन-अर्चन किया और माँ सरस्वती का जन्मदिन क्यों मनाते हैं इसकी जानकारी दी।
प्राईमरी कक्षा 4 व 5 के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। देविका सेवग, हर्ष श्री ने बसन्त पंचमी पर कविता प्रस्तुत की। प्रांजल, स्नेहा, लक्ष्य भाटी, दिव्या बलाई, दिव्या सिंह ने बसन्त पंचमी पर अपने विचार प्रस्तुत किए। पलक किन्घल, प्रभा खुशी सोनी, खुषी अग्निहोत्री, कुमकुम, राजश्री, प्रभा और प्रिया ने बसन्त के स्वागत के लिए गीत प्रस्तुत किये। पूरे विद्यालय में प्रसाद का वितरण किया गया। शिक्षिका अनिता दवे ने ज्ञान वर्धक कहानी सुनाते हुए शिक्षा के महत्त्व पर प्रकाश डाला।


