Gold Silver

भाई बहन के बैग से सोने का हार पार,कंडक्टर व डाईवर पर मामला दर्ज

बीकानेर। रोडवेज की बस में सवारी कर रहे भाई-बहन के बैग से सोने का हार चोरी हो गया। अब भाई ने बस कंडक्टर और ड्राइवर पर चोरी का आरोप लगाते हुए नयाशहर थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना कुछ दिन पहले की है, जिसकी एफआईआर अब दर्ज हुई है।नागौर के अलाय बस स्टेंड से बाबूलाल अपनी बहन के साथ बीकानेर के लिए रवाना हुआ। वो और उसकी बहन रोडवेज बस में जगह नहीं होने पर केबिन में बैठ गए। आरोप है कि कुछ देर केबिन में बैठने के बाद नोखा के बाद उसे पीछे सीट पर बिठा दिया गया और सामान को केबिन में ही रखने के लिए कहा। दोनों भाई बहन केबिन से पीछे सीट पर जा बैठे। गंगाशहर में उतरने के बाद बाबूलाल और बहन अपने घर चले गए। जहां पता चला कि जो बेग केबिन में रखा गया था, उसमें ब्लेड से चीरा लगा हुआ था। अंदर सामान संभाला तो सोने का छह तोले का हार गायब था। इस पर अब नया शहर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। जिसमें बस ड्राइवर मक्खन सिंह और कंडक्टर पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। ये घटना नोखा से गंगाशहर के बीच की है, लेकिन मामला नयाशहर थाने में दर्ज कराया गया है।

Join Whatsapp 26