
जबरन तीन जने घर मे घुसकर विवाहिता के साथ किया दुष्कर्म






जयपुर। जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर मारपीट कर गैंगरेप करने का मामला दर्ज किया है। विवाहिता ने आरोप लगाया है कि रोहिताश, संजय और पिंटू नाम के तीन युवक 17 फरवरी 2030 को दोपहर करीब 2:00 बजे उसके घर घुसे। आरोपियों ने जबरन घर में घुसकर उसके मुंह को बंद कर उसके साथ मारपीट की। तीनों ही बदमाशों ने उसे बंधक बनाकर उसे कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद तीनों आरोपियों ने एक-एक कर उसके साथ गैंगरेप किया। आरोपियों ने गैंगरेप करने के बाद उसे धमकाया की अगर किसी को इस बारे में बताया तो वह उसे और उसके परिवार को जान से मार देंगे।पीड़िता पहुंची पति के साथ थाने में 17 फरवरी को जब पीड़िता का पति घर आया तो पीड़िता ने आपबीती उसे बताई जिस पर पीड़िता और उसका पति ट्रांसपोर्ट नगर थाने पहुंचे। जहां पर पीड़िता ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट करने,जान से मारने की धमकी देने और एक-एक कर तीनों के द्वारा गैंग रेप करने का मामला दर्ज किया गया।पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल कराया। पीड़िता के सोमवार को कोर्ट के सामने 164 के बयान दर्ज होंगे। गैंगरेप की घटना को देखते हुए इस मामले की जांच को एसीपी आदर्श नगर हवासिंह को दी गई हैं।एसीपी आदर्श नगर हवा सिंह ने बताया कि घटना के तत्काल बाद पीड़िता अपने पति के साथ ट्रांसपोर्ट नगर थाने पहुंची और खुद के साथ हुई घटना पुलिस के समक्ष रखी। इस पर पुलिस ने तत्काल प्रभाव से मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज किया और महिला का मेडिकल कराया बदमाशों को पकड़ने के लिए टीमें बना दी गई हैं। जल्द तीनों बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे


