
जाट समाज क्रिकेट प्रतियोगिता बीकानेर में 27 गेंदों में बना रिकॉर्ड सत्तक






खुलासा न्यूज़ । बीकानेर जाट समाज युवा खेलकूद समिति के सदस्य मनोज सियाग और बाल किशन नेण ने बताया
रेलवे ग्राउंड में चल रही जाट समाज क्रिकेट प्रतियोगिता में लगान टीम के बल्लेबाज सचिन काकोडीया ने सबसे तेज अर्धशतक मात्रा 12गेंदों में पूरा किया और 100 शतक 27 गेंदों में बनाया किसान क्लब और sp 11के बीच खेला गया जिसमें sp 11 विजेता रही दूसरा मैच लगान क्लब और डूंगरगढ़ के बीच खेला गया जिसमें लगान क्लब विजेता रही तीसरा मैच बीसीसी वर्सेस लीलन क्लब के बीच खेला गया जिसमें बीसीसी विजेता रही मैन ऑफ द मैच गौरव चौधरी रे जिन्होंने 6 विकेट लिए
अपनी पारी में 11 चौके और 10 छक्के लगाए
20 फरवरी को दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे
लगान क्रिकेट क्लब वर्सेस बाना क्रिकेट क्लब
बीसीसी बासी वर्सेस sp11
सचिन को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी आनंद कस्वा और जगदीश भादू ने दी


