
शराब से भरा ट्रक पकड़ा






बीकानेर। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिला पुलिस द्वारा मदाक पदार्थें पर कार्यवाही करते हुए गुरुवार को आबकारी विभाग ने ट्रक को पकड़ा जिसमें करीब 950 कार्टून शराब के पकड़े है। ये कार्यवाही भंवरलाल ने जिला आबकारी अधिकारी संतोष पूनिया के निर्देशानुसार में की गई। आबकारी विभाग ने गुरुवार सुबह लूणकरनसर के पास ट्रक को पकड़ा जिसमें हरियाण से अवैध शराब भर कर ले जा रहे ट्रक को पकड़ा। ट्रक ड्राइवर का नाम जगवीर सिंह है। पुलिस ने बताया कि अभी कार्टूनों को उतारा जा रहा है ये सख्या बढ़ भी सकती है।


