Gold Silver

गजेंद्र सिंह शेखावत का वॉयस सैंपल दिलाने से कोर्ट का इनकार

खुलासा न्यूज। विधायक खरीद-फरोख्त से जुड़े केस में कोर्ट ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को राहत दी है। एडिशनल सेशन कोर्ट ने शुक्रवार को शेखावत का वॉयस सैंपल देने की एसीबी की रिवीजन याचिका को खारिज कर दिया है। इससे पहले निचली अदालत भी गजेंद्र सिंह के ऑडियो के मामले में वॉयस सैंपल देने की एप्लिकेशन को खारिज कर चुकी है। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट खेमे की बगावत के समय जुलाई 2020 में सीएम अशोक गहलोत खेमे ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह पर विधायक खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए कुछ ऑडियो जारी किए थे। एक ऑडियो में गजेंद्र सिंह और दिवंगत विधायक भंवरलाल शर्मा के बीच बातचीत का दावा था। इसके आधार पर गजेंद्र सिंह, संजय जैन और दिवंगत भंवरलाल शर्मा के खिलाफ एसीबी में केस किया गया था।

Join Whatsapp 26