
बीकानेर से ख़बर- कोटगेट पुलिस ने 5 को दबोचा, हजारों रुपए किए बरामद






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोटगेट पुलिस ने फोर्ट स्कूल मैदान भ्रमण पथ पर घोड़ी गोटी पर दाव लगाकर जुआ खेलने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही कब्जास्थल से हजारों रुपए भी बरामद किए। यह कार्यवाही हवासिंह उपनिरीक्षक द्वारा की गई।
जरिये मुखबिर ईतला पर फोर्ट स्कूल मैदान भ्रमण पथ पर घोड़ी गोटी पर रुपयों पर दाव लगाकर जुआ खेलने वाले विजय पुत्र नत्थूमल, आरिफ हुसैन, कैलाश पुत्र दुर्गादास सिंधी, ललित शर्मा पुत्र प्रफुल्ल शर्मा व घनश्याम पुत्र रामचन्द्र मुन्धड़ा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जुआ राशि 14300 रुपए व दो घोड़ी गोटी बरामद की गई।


