Gold Silver

नाबालिग से काम करवाना पड़ा भारी, दुकानदार पर केस दर्ज

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नाबालिग से काम करवाना एक दुकानदार को भारी पड़ गया। मानव तस्करी विरोधी एवं गुमशुदा प्रकोष्ठ ने एक 13 वर्षीय बालक को एक दुकान कार्य से मुक्त करवाया है। गोगागेट पशु चिकित्सालय के सामने स्थित रामदेव ट्रैडर्स द्वारा इस बालक से श्रम करवाया जा रहा था। बालक यहां एक साल से श्रम कर रहा है। यानी जब वह 12 साल का था तभी उसको काम पर लगा दिया गया। जबकि यह उम्र स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर भविष्य सुनहरा बनाने की होती है। जिस दुकान पर बालक से काम करवाया ज रहा है था वह दुकान रामदेव ट्रेडर्स एक बिल्डिंग मैटेरियल की है। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि बालक के पिता ने उसे काम पर लगाया था। बालक का पिता कोई काम धंधा नहीं करता। उसकी मां काम करती है। बालक को काम के बदले दुकानदार द्वारा प्रतिमाह तीन हजार रूपए दिए जाते हैं। बालक को मुक्त करवाकर रामदेव ट्रेडर्स के मालिक तरुण गहलोत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Join Whatsapp 26