Gold Silver

महापौर व सचिव के बीच हुए विवाद में यह आदेश जारी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित व निगम सचिव हंसा मीणा के बीच गुरुवार को फिर विवाद हो गया। इस विवाद के बाद महापौर सचिव को निलंबित करने की मांग को लेकर पार्षदों के साथ धरने पर बैठ गई। उसके बाद महापौर पार्षदों के साथ कलेक्टर से भी मिली। उसके बाद निगम आयुक्त ने एक आदेश जारी कर सचिव हंसा मीणा को दिये समस्त कार्यभार राजेन्द्र कुमार द्वितीय उपायुक्त प्रथम दे दिये है। इस आदेश के अनुसार राजेन्द्र कुमार अपने वर्तमान कार्य के साथ-साथ सचिव हंसा मीणा को दिये गये समस्त कार्यभार भी संभालेंगे।

Join Whatsapp 26