
रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण संघर्ष समिति का 27 दिन भी धरना जारी






खुलासा न्यूज़ बीकानेर ।श्री डूंगरगढ़ रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले आज 27 वें दिन भी धरना जारी रहा एवं 13 वें दिन क्रमिक भूख हड़ताल जारी रही आज अजीत सिंह एवं भैराराम जाखड़ अनशनरत रहे भारतीय किसान संघ के तोलाराम जाखड़ ने बताया कि समिति संयोजक कन्यालाल जी सियाग कल दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम जी मेघवाल एवं परिवहन मंत्री नितिन जी गडकरी से मिले एवं भारतीय मानवाधिकार आयोग में राजस्थान सरकार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई समिति के संरक्षक श्याम सुंदर आर्य ने बताया कि एक-दो दिन में ही संघर्ष समिति आगे की रणनीति के लिए सभा करके सामूहिक निर्णय लेगी आज गणमान्य पूर्व प्रधान दानाराम जी भाम्भू भाजपा नेता धर्माराम कूकना कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष श्री राम भादू किसान नेता मामराज सेरडिया किसान सभा के मामराज गोदारा पूर्व प्रधान छैलू सिंह शेखावत विश्व हिंदू परिषद मंत्री महेश माली पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़ एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे


