Gold Silver

मैं आर्मी केंट बीकानेर से बोल रहा हूं…और कुछ ही देर में खाते से कट गए 50,999 रुपए, पुलिस ने रिफंड करवाये

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर साईबर क्राईम रेस्पॉन्स सैल ने ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार हुए एक और पीडि़त को पैसे रिफंड करवाये है। सैल के प्रभारी एसआई देवेन्द्र कुमार ने बताया कि 24 दिसंबर को मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी अभिषेक नारायण जोशी का सीसीआरसी पर कॉल आया और शिकायत दर्ज करवायी। जोशी ने बताया कि 24 दिसंबर को उसके पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आया कि मैं आर्मी केंट बीकानेर से बोल रहा हूं, केंट में क्रिसमिस डे का प्रोग्राम है उसमें पांच लेडिज को तैयार करना है मैं आपके पेटियम पर पेमेंट कर रह हूं। जिसके बाद जोशी के बैंक खाते से 50,999 रुपए कट गये। इस शिकायत पर सैल टीम के सदस्यों ने तकनीकी साधनों का उपयोग कर बैंक ट्रांजेक्शंस व कार्ड ट्रांजेक्शंस को ट्रेस किया और उस फ्रॉड में प्रयुक्त के्रडिट कार्ड को ब्लॉक करवाया गया। 14 फरवरी को पीडि़त अभिषेक नारायण जोशी के खाते में 50,999 रुपए रिफंड करवाये गये। जब जोशी के पास सारे रुपए रिफण्ड होने का मैसेज मोबाइल पर आया तो वह सैल के कार्यालय पहुंचा और पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Join Whatsapp 26