थानाधिकारी की हत्या के प्रयास में एसपी का बेटा गिरफ्तार, एक फरवरी को हुई थी शादी

थानाधिकारी की हत्या के प्रयास में एसपी का बेटा गिरफ्तार, एक फरवरी को हुई थी शादी

खुलास न्यूज। अजमेर के क्रिश्चयनगंज थाना प्रभारी करण सिंह की हत्या के प्रयास केस में आरोपी प्रवीण सिंह ने मंगलवार रात कोतवाली थाने में सरेंडर कर दिया। प्रवीण जैसलमेर में तैनात पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह नाथावत का बेटा है। एक फरवरी को ही पुष्कर में इसकी शादी हुई है। शादी समारोह में राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़, जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव सहित कई जानी-मानी हस्तियां आशीर्वाद देने पहुंची थीं। मामला 26 जनवरी का है। आईजी के निर्देश पर इसकी रिपोर्ट 29 जनवरी को दर्ज हुई। जांच एएसपी भंवर रणधीर सिंह को सौंपी गई। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी हो गई थी। इससे आरोपी पर दबाव बढ़ा और उसने सरेंडर किया।

यह है मामला
क्रिश्चियनगंज थाना प्रभारी करण सिंह 26 जनवरी को पृथ्वीराज नगर क्षेत्र में साइकिलिंग कर रहे थे। भैरूबाड़ा चौराहा के सामने स्थित सतगुरु इंटरनेशनल स्कूल के पास सुनसान सड़क पर एक स्विफ्ट डिजायर कार में युवक और युवती बैठे शराब पी रहे थे। संदिग्ध लगने पर करण सिंह ने उससे पूछताछ की। युवक ने खुद का नाम प्रवीण नाथावत बताया। साथ ही, कहा कि मेरे पापा भंवर सिंह नाथावत एसपी हैं। मेरे जीजा भी थानेदार हैं। आरोप है कि युवक ने गाली देते हुए धमकी दी। कहा- तेरे जैसे बहुत सीआई देखे हैं। तू मेरे को जानता नहीं है। मेरा नाम भी प्रवीण नाथावत है। युवक ने गाड़ी तेज चलाकर साइकिल को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। करण सिंह बाल-बाल बच गए। आरोप है कि प्रवीण गाड़ी को तेज गति से चलाता हुआ भैरूबाडा चौराहे की तरफ भाग गया। फिर अपने साथ बैठी लड़की को छोड़कर वापस आया। उसने कहा- जीजा कंवर पाल सिंह भी थानेदार हैं। मेरा नाम प्रवीण नाथावत है। तेरे को जो करना है, वो कर लेना।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |