
बीकानेर की नई एसपी तेजस्वनी गौतम ने पदभार संभाला






, बीकानेर।बीकानेर में पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। गौतम ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ च्अपराधियों में भय, आमजन में विश्वासज् को सार्थक करने के लिए प्रयास करेंगी। राजस्थान पुलिस २०२३ की जो प्राथमिकताएं है। उन पर काम करने पर जोर देगी। बीकानेर में पहली पोस्टिंग होने के कारण वह बीकानेर की भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकर व फीडबैक लेकर उसी के अनुरुप कार्यवाही की जाएगी। स्थानीय लोगों के साथ सामंंजस्य, बातचीत कर बेहत्तर पुलिसिंग देने की कोशिश रहेगी। इसके लिए सीमावर्ती बीकानेर जिले में एजेंसियों के साथ तालमेल करते हुए सुरक्षा, अवैध खनन आदि पर भी फोकस रहेगा। बुधवार को बीकानेर मे पुलिस अघीक्षक के पद का पदभार सभाल लिया है बीकानेर सक्रिट हाउस पहुंचे पर पुलिस अघिकारियो ने उनकी अगवानी की कि बीकानेर नये एसपी तेजस्वनी गौतम ने बीकानेर के जिला पुलिस अघीक्षक ओफिस का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया


