
साईबर के तहत हुई ठगी के पचास हजार रुपये करवाये रिफण्ड






बीकानेर। मुरलीधर व्यास नगर में रहने वाले एक युवक से अज्ञात नंबर से फोन करके उसके खाते से करीब पचार हजार से ज्यादा रुपे निकल गये। इस पर साॢबर क्राईम रेस्पॉन्स में इसकी शिकायत की गई । मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक नारायण जोशी निवासी मुरलीधर नगर नयाशहर के सीसीआरसी को कॉल करके बताया कि दिनांक 24 दिसम्बर को मेरे पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया और कहा मै आर्मी केंट बीकानेर से बोल रहा हूं केंट में क्रिसमिस डे का प्रोमाग है उसमें 5 लेडिज को तैयार करना है मै आपके पेटियम पर पेमेंट कर रहू और मेरे बैक ऑफ बडोदा के खाते से 50999 रुपये अनाधिकृत रुप से कट। जिस पर जोशी ने तुरंत सैल के प्रभारी देवेन्द्र उनि को सूचना दी उन्होंने प्रदीप कांनि के नेतृत्व में तकनीकी साधानों का उपयोग कर बैक ट्रांजेक्शन्स व कार्ड टाजेक्शन को ट्रेस किया और टे्रस किया और फ्रॉड प्रयुक्त केडिट कार्ड को ब्लॉक करवाया गया और इस कार्यवाहर की तो पीडित अभिषेक नारायण जोशी के खाते में 50999 रुपये रिफण्ड करवाये गये । इस पर जोशी ने कार्यालय में आकर पुलिस को धन्यवाद दिया।


