
ऐसा क्या हो गया कि जिले के पुलिस कप्तान के बेटे को करना पड़ा गिरफ्तार






अजमेर। जैसलमेर एसपी पुत्र प्रवीन सिंह नाथावत ने बुधवार को अजमेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्रवीनसिंह को जिला स्पेशल टीम अजमेर लेकर पहुंची। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भंवर रणधीरसिंह ने उससे क्रिश्चियनगंज थानाप्रभारी से मारपीट प्रकरण में करीब तीन घंटे पूछताछ की। पूछताछ के बाद उसको गिरफ्तार कर लिया। पुलिस 18 दिन से प्रवीनसिंह नाथावत की तलाश में थी।
बुधवार सुबह जिला स्पेशल टीम के हैडकांस्टेबल मनोज व सिपाही महिपालसिंह जैसलमेर एसपी भंवरसिंह नाथावत के पुत्र प्रवीन सिंह नाथावत को लेकर कोतवाली थाना स्थित वृत कार्यालय लेकर पहुंचे। सूचना पर एएसपी भंवर रणधीर सिंह पहुंचे। एएसपी ने सीओ कार्यालय में प्रवीन से करीब 2 घंटे प्रकरण में गहनता से पूछताछ की गई। इसके बाद प्रवीन सिंह की गिरफ्तारी दिखाई गई।
नोटिस के बाद हरकत
अनुसंधान अधिकारी भंवर रणधीर सिंह ने जैसलमेर एसपी समेत प्रदेश के अन्य पुलिस अधीक्षकों को प्रवीन नाथावत की गिरफ्तारी के संबंध में नोटिस भेजा था। जिला पुलिस की ओर से प्रकरण में नोटिस जारी होने के बाद प्रवीनसिंह की गिरफ्तारी का दबाव बन गया। इससे पहले स्पेशल टीम को प्रवीन की गिरफ्तारी के लिए रवाना किया था।
विगत 26 जनवरी की रात थानाप्रभारी करणसिंह खंगारोत साइकिल पर थाना क्षेत्र में गश्त पर थे। पृथ्वीराज नगर के सुनसान इलाके में खड़ी एक कार के पास पहुंचे खंगारोत ने अचानक फाटक खोल दिया। कार में एक युवक संदिग्धावस्था में मिला। खंगारोत ने उससे सवाल-जवाब किए तो उसने आईपीएस अधिकारी पिता का रौब दिखाते हुए बदसलूकी कर दी। खंगारोत ने उसे पकडऩा चाहा लेकिन वह थानाभारी से मारपीट कर फरार हो गया। उसने थानाप्रभारी पर कार चढ़ाने की कोशिश की। खंगारोत ने थाने में रपट डलवाने के बाद चोट का मेडिकल करवाया था।
-प्रकरण में खंगारोत ने जेएलएन अस्पताल में चोट का मेडिकल कराया था। मेडिकल में खंगारोत के कान व गाल पर खून आलूदा चोट आई, जो रिपोर्ट में स्पष्ट हो गई।
आईजी आईजी (अजमेर रेंज) रूपिन्दर सिंघ ने संज्ञान लिया। उन्होंने प्रकरण में तथ्यात्मक जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए। 28 जनवरी को आईपीसी की धारा 332, 353, 307 समेत अन्य धारा में प्रवीनसिंह खंगारोत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान एएसपी भंवर रणधीर सिंह को दिया गया।
एएसपी भंवर रणधीर सिंह ने घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज, मोबाइल की सीडीआर और लोकेशन टटोलने के साथ प्रवीनसिंह नाथावत के फटे हुए कपड़े बरामद किए। प्रकरण में तथ्य जुटाने के बाद गिरफ्तारी के प्रयास शुरू हुए।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 6 फरवरी को उच्च स्तरीय बैठक में एसपी पुत्र की ओर से थानाप्रभारी के साथ मारपीट प्रकरण को गम्भीर माना था। इसके बाद पुलिस मुख्यालय, जिला पुलिस ने प्रवीनसिंह नाथावत की गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना की।
7 फरवरी को एएसपी भंवर रणधीर सिंह ने जैसलमेर एसपी समेत अन्य पुलिस अधीक्षकों को प्रवीनसिंह की गिरफ्तारी का नोटिस जारी किया।
9 फरवरी को एसपी पुत्र की ओर से वारदात में इस्तेमाल कार को पुलिस टीम ने नागौर बड़ी खाटू से बरामद किया। कार का सीकर जिले के नीमका थाना निवासी रिश्तेदार के नाम पर रजिस्ट्रेशन है।
इनका कहना है…
क्रिश्चियन गंज थानाप्रभारी से मारपीट के मामले में आरोपित प्रवीनसिंह नाथावत को स्पेशल टीम लेकर आई है। पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद गिरफ्तारी की जाएगी।
भंवर रणधीर सिंह, एएसपी व अनुसंधान अधिकारी


