[t4b-ticker]

तीन युवकों ने मिलकर किया हिरण शिकार, एक को पकड़ा, पास से हिरण का शव बरामद

बीकानेर। जिले के लूणकरनसर के मलकीसर की रोही में रात को हिरण शिकार की घटना सामने आई है। रोही में खेत की रखवाली कर रहे युवकों ने तीन लोगों को हिरण का शिकार करते हुए पकड़ा जिनमें दो युवक मौके से भागने में कामयाब हो गए वहीं एक युवक को युवकों ने पकड़ लिया और उसके पास पैर बंधे हिरण के शव को भी बरामद किया है। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पा पहुची है और हिरण के शव को कब्जे में लिया है व शेखसर निवासी विनोद नायक को राउंडअप किया है।

Join Whatsapp