एआईबीएसएनएलई की कार्यकारणी का गठन, ताहिर कोषाध्यक्ष निर्वाचित

एआईबीएसएनएलई की कार्यकारणी का गठन, ताहिर कोषाध्यक्ष निर्वाचित

बीकानेर। बीएसएनएल मे कार्यरत अधिकारी वर्ग की यूनियन ऑल इण्डिया बीएसएनएल अधिकारी एसोसिएशन की बीकानेर जिला कार्यकरिणी का गठन चुनाव अधिकारी डी.एल.पुरोहित उपमहाप्रबन्धक-वित्त तथा अजय कुमार भार्गव सहायक महाप्रबन्धक-आन्तरिक की उपस्थिति में सर्वसम्मति से किया गया। जिसमें लेखाधिकारी जगदीश प्रसाद बेनीवाल अध्यक्ष,मदन पुरी उपाध्यक्ष,निर्मल कुमार वैद सचिव, इन्द्र सिंह सहायक जिला सचिव, ताहिर हुसैन सिन्धी को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा रविन्द्र सिंह बिदावत,दीपक गुप्ता,राजेश शर्मा,शिवनन्दन शर्मा,प्रिया जौहरी,वीरेन्द्र सिंह को कार्यकरिणी सदस्य चुना गया। इससे पूर्व जिला सचिव एलएन शर्मा ने गत वर्ष की आय-व्यय का लेखा जोखा प्रस्ततु किया तथा कार्यकरिणी द्वारा करवाये गये कार्यो की जानकारी दी तथा जिला अध्यक्ष डी एल पुरोहित ने पुरानी कार्यकारणी को भंग करने की घोषणा की। इससे पूर्व 31 जनवरी को सेवानिवृत हो रहे यूनियन सदस्यों को माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |