साइबर ठगों के मंसूबों पर पानी फेर रही बीकानेर पुलिस, बस आपको तुरंत करनी होगी शिकायत

साइबर ठगों के मंसूबों पर पानी फेर रही बीकानेर पुलिस, बस आपको तुरंत करनी होगी शिकायत

पत्रकार, कुशाल सिंह मेड़तिया की विशेष रिपोर्ट
खुलासा न्यूज, बीकानेर। साइबर फ्रॉड को अंजाम देने वाले ठगों ने अपना आतंक मचा रखा है। जो लोगों को झांसे में लेकर उनके बैंक खातों को साफ कर रहे है, लेकिन बीकानेर पुलिस की साईबर क्राईम रेस्पॉन्स सैल ने इन ठगों के मंसूबों पर पानी फेरकर आमजन को राहत देने का काम कर रही है। बीकानेर पुलिस के लिए बड़ी बात है कि इस साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए बीकानेर को मॉडल मानते हुए प्रदेश के अन्य जिलों में भी इस सैल का गठन कर काम शुरू किया। इससे न केवल साइबर फ्रॉड पर अंकुश लगा बल्कि आमजन में भी पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा। हालांकि फ्रॉड करने वाले अब भी सक्रिय है जो भले ही पकडऩे नहीं जा रहे हो, परंतु काफी कुछ हद तक पीडि़तों को पैसे रिफण्ड करवाने में पुलिस की यह स्पेशल सैल कारगर साबित हो रही है। बीकानेर क्राईम रेस्पॉन्स सैल कई पीडि़तों के पैसे रिफंड करवा चुकी है। बस पुलिस का कहना है कि अगर किसी के साथ साइबर फ्रॉड हो गया है तो वह व्यक्ति तुरंत साईबर क्राइम में शिकायत दर्ज करवाए, ताकि पुलिस उस शिकायत पर तुरंत एक्शन लेते हुए फ्रॉड की गई राशि को होल्ड करवा सके।

तुरंत शिकायत तो मयंक के बैंक खाते में रिफंड हुए पैसे

रामपुरा बस्ती निवासी मयंक सिंह लालच में आकर फ्रॉड का शिकार हो गया था। जिसने सीसीआरसी को तुरंत कॉल करके बताया कि उसके पास एक लिंक आया। जिसमें बताया कि बिट कॉईन पर आपको बोनस मिला है जिसको आप रुपए में बदलकर अपने अकाउंट में प्राप्त करने लिये आप इस लिंक पर क्लिक करें। लालच में आकर मयंक ने उस लिंक पर क्लिक किया तो उसके बैंक खाते से 36,093 रुपए कट गये।

साईबर क्राइम रेस्पॉन्स सैल को इसकी शिकायत मिलने पर सैल के प्रभारी देवेन्द्र के नेतृत्व में सीसीआरसी टीम मेंबर कांस्टेबल सत्यनारायण व रामबक्स के द्वारा तकनीकी साधनों का उपयोग कर कार्ड ट्रांजेक्शन को ट्रेस किय और उस अमाउंट को होल्ड करवाया। 14 फरवरी को पीडि़त मयंक के क्रेडिट कार्ड में 36093 रुपए रिफंड करवाये गये। इस तरह बीकानेर पुलिस की इस सैल ने अब तक दर्जनों पीडि़तों के पैसे रिफंड करवाने का काम किया है। ऐसे में खुलास न्यूज पोर्टल भी अपने पाठकों से अपील करता है कि इस तरह के प्रलोभन में न आये, क्योंकि यह लालच आपके बैंक खाते को साफ कर सकता है। इसलिए सावधान रहिए और अन्य लोगों को इस बारे में जागरूक करते रहें।

Join Whatsapp 26