[t4b-ticker]

आईपीएस के बाद आरएएस अधिकारियों का तबादला, इनको किया इधर-उधर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। सोमवार को 75 आईपीएस अधिकारियों के बाद आज आरएएस अधिकारियों के तबादले किए गए है। इस सम्बंध में कार्मिक विभाग की और से पांच आरएएस अधिकारियों के तबादले का आदेश किए गए है। जिनमें हरिसिंह मीणा को अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन सतर्कता बीकानेर लगाया गया है। वहीं गितेश मालवीय को राजस्व अपील अधिकारी चित्तौडग़ढ़, रिषी सुधांशु पांडे को सहायक कलक्टर नाथद्धारा,दिव्य राजसिंह चूंडावत को एसडीएम सांगौद लगाया गया है। ज्ञात रहे कि सोमवार को सरकार ने पुलिस विभाग में आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे। जिनमें बीकानेर एसपी के पद तेजस्विनी गौतम को लगाया। वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर हरिशंकर को लगाया गया है।

Join Whatsapp