जाट समाज राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज, 16 टीमें दिखाएंगी अपना दमखम

जाट समाज राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज, 16 टीमें दिखाएंगी अपना दमखम

खुलासा न्यूज बीकानेर। रेलवे ग्राउंड बीकानेर में आयोजित जाट समाज राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के छठे संस्करण का आगाज मंगलवार को हुआ। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि रामेश्वर डूडी कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार के द्वारा किया गया। इस मौके पर पीबीएम हॉस्पिटल के पूर्व अधीक्षक डॉक्टर परमिंदर सिरोही और उर्मूल डेयरी के चेयरमैन नोपाराम जाखड़ उपस्थित रहे। इसके अलावा जाट समाज के गणमान्य प्रतिनिधि मौजूद रहे। यह प्रतियोगिता प्रत्येक साल जाट समाज युवा खेलकूद समिति के द्वारा आयोजित की जाती है। समिति के सदस्य मनोज सियाग ने बताया इस प्रतियोगिता में पूरे राजस्थान से 16 टीमें भाग ले रही है। इसका फाइनल मुकाबला 21 फरवरी को खेला जाएगा। कमेटी के सदस्य बालकिशन नेण ने बताया कि आज का उद्घाटन मुकाबला एलसीसी लूणकरणसर वर्सेज केसर देसर जाटान के मध्य खेला गया। जिसमें एलसीसी लूनकरनसर विजेता रही और मैन ऑफ द मैच राकेश को ओमप्रकाश सियाग ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |