15 साल पुराने 13 हजार वाहन चलने योग्य नहीं, पंजीकरण बचाना है तो 20 तक करा लें ट्रांसफर ये हैं वाहनों की सीरीज

15 साल पुराने 13 हजार वाहन चलने योग्य नहीं, पंजीकरण बचाना है तो 20 तक करा लें ट्रांसफर ये हैं वाहनों की सीरीज

जयपुर। 15 साल आयु पूरी कर चुके 13307 वाहनों का पंजीकरण खतरे में है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में यह वाहन चलने योग्य नहीं हैं। 20 फरवरी तक ऐसे वाहनों का पंजीकरण संचालकों की ओर से दूसरे जिलों में नहीं करवाया गया तो इनका रजिस्ट्रेशन निरस्त हो जाएगा। परिवहन विभाग ने इसके लिए नोटिस जारी किया है। वाहन चालकों में हडक़ंप मच गया। वह दूसरे जिलों में वाहन ट्रांसफर कराने के लिए दौड़ लगा रहे हैं।
15 साल आयु पूरी कर चुके 13307 वाहनों का पंजीकरण खतरे में है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में यह वाहन चलने योग्य नहीं हैं। 20 फरवरी तक ऐसे वाहनों का पंजीकरण संचालकों की ओर से दूसरे जिलों में नहीं करवाया गया तो इनका रजिस्ट्रेशन निरस्त हो जाएगा। परिवहन विभाग ने इसके लिए नोटिस जारी किया है। वाहन चालकों में हडक़ंप मच गया। वह दूसरे जिलों में वाहन ट्रांसफर कराने के लिए दौड़ लगा रहे हैं।
जिला एनसीआर क्षेत्र में है। पेट्रोल के जिन वाहनों का पंजीकरण 31 जनवरी 2008 तक हुआ है। ऐसे वाहनों को खतरनाक माना गया है। वहीं डीजल के वाहनों के पंजीकरण की तिथि 31 जनवरी 2013 रखी गई है। यानी इस तिथि तक पंजीकृत वाहन अब चलने लायक नहीं हैं। पेट्रोल के वाहनों में फोर व्हीलर व टू व्हीलर शामिल हैं। डीजल के वाहनों में तमाम कॉमर्शियल वाहन शामिल हैं। दूसरे राज्यों से यहां पंजीकृत हो चुके ऐसे वाहनों को भी चलाने की अनुमति नहीं होगी। उन्हें भी यहां से ट्रांसफर कराना होगा तभी पंजीकरण बच सकेगा।
इन वाहनों से निकलता है अधिक धुआं, फैलता है प्रदूषण
दिल्ली समेत कई शहरों में प्रदूषण का स्तर बेतहाशा बढऩे के बाद एनजीटी ने 15 साल से ज्यादा पुराने वाहनों के चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया। अलवर एनसीआर में आने के कारण यहां भी परिवहन विभाग ने वाहन चालकों को नोटिस जारी किए हैं। वहीं दूसरी ओर 15 साल पुराने वाहनों को स्क्रैप करने के लिए पॉलिसी भी आई लेकिन धरातल पर अभी उतरने में समय है। इस पर सरकार स्तर पर ही मंथन चल रहा है।
(नोट – इस सीरीज में वह वाहन शामिल नहीं होंगे जो अन्य जिले या राज्य में एनओसी ले जा चुके हैं।)
एनजीटी के मानकों पर पेट्रोल के 11036 व डीजल के 2271 वाहन नहीं योग्य
विभाग के नोटिस पर वाहन चालकों में हडक़ंप, दूसरे जिलों में दौड़ रहे

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |